The 13th edition of IPL 2020 is scheduled to begin in less than two weeks in UAE and teams are leaving no stone unturned in their preparation. With just 10 days to go, Ahead of it Shah Rukh Khan took to his social media account to share a tweet and urged his fans to cheer for his team. King Khan unveiled the new campaign #TuFanNahiToofanHai for the season.
आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा. इस वक्त सभी टीमें अभ्यास कर रही हैं. कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन भारत की जगह यूएई में किया जा रहा है. इस बार जिन टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है उसमें शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी शामिल है.
#ShahRukhKhan #KKR #IPL2020